रायपुर। राजधानी रायपुर में यातायात पुलिस के द्वारा सड़क व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है। वहीं, दूसरी ओर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में कई गाड़ियां कंडम होकर कबाड़ बन गई है। जो मुख्य सड़क के अगल-बगल धूल खाते हुए कई महीनों से पड़ी हुई है, इसके बावजूद भी यातायात पुलिस की नजर उस पर नहीं पड़ रही है। ऐसे में प्रशासन की कार्य प्रणाली पर सवाल उठना लाजमी है। एक ओर जहां पुलिस एवं नगर निगम संयुक्त रूप से अभियान चलाकर सड़कों, पार्किंग भवन, व्यावसायिक भवनों के बाहर ठेला- गुमटियां सहित अन्य अवैध कब्जों को हटाने की कार्रवाई कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर कलेक्टोरेट के सामने मल्टीलेवल पाकिंग से लेकर शहर के अनेक मार्गों पर लावारिस पड़ी गाड़ियां सड़क नवीनीकरण कार्य में भी बाधा बन रही हैं।जानकारी के अनुसार नगर निगम ने शहर के कई इलाकों में नवीनीकरण का कार्य कराया। लेकिन इस कार्य के दौरान सड़क के एक ओर कंडम हालत में कार खड़ी थी। इस कार के कारण कई मीटर चौड़ी और लंबी सड़क को निगम कर्मियों ने बिना नवीनीकरण किए छोड़ दिया। जबकि कार को हटाने की कार्यवाही करते हुए, यहां नवीनीकरण किया जा सकता था। वहीं, कलेक्ट्रेट के सामने मल्टीलेवल पार्किंग में करीब दर्जनभर फोरवीलर गाड़ी कई महीनों से खड़ी हैं। इनमें कुछ गाड़ियां सरकारी भी हैं। गाड़ियों में जमी धूल की परतें इसे बया कर रही है। हालांकि प्रशासन कब तक कार्रवाई करती है, यह देखने वाली बात है।
खड़ी लावारिस गाड़ियों पर काईवाई कब?
जानकारी के अनुसार राजेंद्रनगर अंडरब्रिज से लेकर भाठागांव ओवरब्रिज तक सर्विस रोड के दोनों तरफ जगह-जगह पर लावारिस गाड़ियां कई महीनों से खड़ी हैं। इन गाड़ियों को हटाने की अब तक कार्रवाई नहीं की गई है। इनमें ज्यादातर गाडियां ट्रेवल्स एवं ऑटो सर्विसिंग सेंटर की हैं। ऑफिस पार्किंग में भी कंडम गाड़ियां डीकेएस हॉस्पिटल एवं तहसील ऑफिस पार्किंग में भी कई महीनों से कंडम गाड़ियां पार्क हैं। इन गाड़ियों के कारण यहां हर दिन आने वाले आम लोगों के लिए गाड़ी पार्क करने की समस्या हो रही है। कई लोग मजबूरी में पार्किग परिसर से बाहर सड़क तक गाड़ी पार्क कर रहे हैं।जिसके कारण यहां भी जाम की स्थिति निर्मित होती रहती है।
कंडम पड़े गाड़ियों की पहचान कर जब्ती की जाएंगी
एडिशनल एसपी यातायात विवेक शुक्ला ने बताया कि सड़कों पर कंडम पड़े गाड़ियों की पहचान कर जब्ती की कार्रवाई की जाएंगी। यातायात पुलिस के द्वारा लगातार शहर भर के विभिन्न क्षेत्रों में कार्रवाई जारी है।
