अवैध शराब बिक्री पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 2 आरोपी गिरफ्तार

Follow Us

रायपुर। रायपुर पुलिस कमीश्नर डॉ. संजीव शुक्ला एवं अतिरिक्त पुलिस कमीश्नर अमित तुकाराम कांबले के निर्देशन में शासन की मंशानुसार अवैध शराब की तस्करी एवं खरीदी-बिक्री पर रोक लगाने हेतु पुलिस कमिश्नरेट रायपुर के समस्त राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों तथा एण्टी क्राइम एवं साइबर यूनिट को सघन कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। आपको बता दें की 29 जनवरी को सूचना प्राप्त हुई कि उरला क्षेत्रांतर्गत स्थित पाल होटल के पास दो व्यक्ति अवैध रूप से शराब की बिक्री कर रहे हैं। वहीं सूचना पर पुलिस उपायुक्त मयंक गुर्जर एवं सहायक पुलिस आयुक्त पूर्णिमा लामा द्वारा थाना प्रभारी उरला को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए। मुखबिर से सुचना प्राप्त होते ही थाना प्रभारी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिए के अनुसार दोनों संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा गया। वहीं पूछताछ में उन्होंने अपना नाम सेवक लाल धनकर एवं तिलक जंघेल, निवासी उरला, रायपुर बताया। तलाशी के दौरान उनके कब्जे से एक बोरी में रखी शराब बरामद की गई। आरोपियों से शराब रखने एवं बिक्री से संबंधित वैध दस्तावेजों की मांग करने पर वे कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके तथा पुलिस टीम को गुमराह करने का प्रयास करते रहे। जिस पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 92 पौवा देशी शराब एवं बिक्री रकम कीमती लगभग 10 हजार रूपए जप्त किया गया। वहीँ आरोपियों के विरुद्ध थाना उरला में अपराध धारा दर्ज कर आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई। वहीं गिरफ्तार आरोपी के नाम सेवक लाल धनकर पिता राधेलाल धनकर उम्र 36 साल निवासी अछोली रामायण चौक थाना उरला रायपुर। और दूसरा तिलक जंघेल पिता हीरादास जंघेल उम्र 20 साल निवासी उरला मुख्य मार्ग थाना उरला रायपुर बताया गया।