महासमुंद जिले में धान खरीदी की ऑनलाइन व्यवस्था चरमराने से किसानों की परेशानी लगातार बढ़ती जा रही है। टोकन कटने में आ रही दिक्कत और पोर्टल की खराबी के कारण कई किसान खेत–खलिहान छोड़, दिनभर चक्कर काटने पर मजबूर हैं। इसी बीच सेनभाठा गांव से एक गंभीर मामला सामने आया है। यहां के किसान मनबोध गाड़ा ने टोकन नहीं कट पाने से हताश होकर अपना ही गला ब्लेड से काटकर आत्महत्या का प्रयास किया। बताया जा रहा है कि किसान कई दिनों से धान बेचने के लिए टोकन काटने की कोशिश कर रहा था, लेकिन पोर्टल में लगातार त्रुटियां और सर्वर डाउन रहने के कारण उसे सफलता नहीं मिल पा रही थी। टोकन न मिलने से परेशान किसान ने निराशा में यह कदम उठा लिया। घटना के तुरंत बाद ग्रामीणों ने मामले की सूचना डायल 112 को दी। पुलिस टीम ने किसान को तुरंत बागबाहरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसकी हालत नाजुक बताये हुए महासमुंद मेडिकल कॉलेज रेफर किया। जहां प्रथमिक उपचार के बाद मनबोध को रायपुर मेकाहारा रेफर किया गया है। चिकित्सकों के मुताबिक कृषक मनबोध का स्वांस नली इस घटना में कट गया है, जिसकी वजह से मामला गंभीर बताया जा रहा है। बता दें कि, पीड़ित किसान मनबोध की बेटी है, जिसकी शादि करने वाला है। और यही वजह है कि, मनबोध गाड़ा धान बेचने के लिये परेशान है। ताकि पैसों की जल्दी व्यवस्था हो सके, और अपनी बेटी की शादि कर सके।
टोकन नहीं कट पाने से आहत किसान ने ब्लेड से काटा गला, हालत गंभीर
Follow Us
