धारदार चाकू के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों के विरूद्ध आर्म्स एक्ट के तहत की गई कार्यवाही

Follow Us

रायपुर। पुलिस कमिश्नरेट रायपुर द्वारा असामाजिक तत्वों एवं अपराधियों के विरूद्ध लगातार सख्त कार्यवाही की जा रही है। जिसमे आज पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। दरअसल, 28 जनवरी को एण्टी क्राईम एण्ड साइबर यूनिट तथा थाना पण्डरी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा थाना पंडरी क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों से प्राप्त सूचना के आधार पर अवैध रूप से धारदार चाकू लेकर घूम रहे 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चाकू जप्त किए गए।

आपको बता दें की पुलिस टीम द्वारा दलदलसिवनी पानी टंकी के पास आरोपी ओम साहू को अवैध रूप से धारदार चाकू लेकर घुमते गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 01 नग धारदार चाकू जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना पण्डरी में अपराध धारा के तहत वैधानिक कार्यवाही की गई। इसी प्रकार दलदलसिवनी स्थित चैतन्य स्कूल के पास आरोपी मुकेश धीवर उर्फ माइकल को अवैध रूप से धारदार चाकू लेकर घूमते गिरफ्तार कर उसके कब्जे से भी 01 नग धारदार चाकू जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना पण्डरी में अपराध धारा के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। आपको बता दें की आरोपी मुकेश धीवर उर्फ माइकल थाना पण्डरी का गुण्डा बदमाश है, जिसके विरूद्ध पूर्व में मारपीट, हत्या एवं आर्म्स एक्ट के आधा दर्जन से अधिक अपराध पंजीबद्ध है। वहीं ओम साहू पिता घनश्याम साहू उम्र 19 वर्ष निवासी दलदलसिवनी, थाना पण्डरी, का निवासी है। और दूसरा मुकेश धीवर उर्फ माइकल पिता तेजराम धीवर उम्र 21 वर्ष निवासी शासकीय स्कूल के पास, दलदलसिवनी, थाना पण्डरी, का निवासी है।