चंडीगढ़ में आज नगर निगम चुनाव की खासी हलचल देखने को मिलेगी। आज का दिन नगर निगम के नए मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के लिए मतदान का होगा। मिली जानकारी के अनुसार चुनाव में कुल 35 पार्षदों और चंडीगढ़ के सांसद वोट डालेंगे। इस बार पारंपरिक सीक्रेट बैलेट की जगह ओपन वोटिंग कराई जाएगी, जिसमें पार्षद अपनी सीट से हाथ उठाकर अपना वोट देंगे। वहीं चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों और नागरिकों की नजरें लगी हुई हैं, और माना जा रहा है कि ओपन वोटिंग प्रक्रिया में पारदर्शिता बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। आपको बता दें की चंडीगढ़ में आज होने वाले नगर निगम मेयर चुनाव में तीनों प्रमुख दलों ने अपने उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं। जिसमे आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी सभी ने अपने-अपने प्रत्याशी खड़े किए हैं। वहीं बीजेपी की स्थिति थोड़ी मजबूत मानी जा रही है क्योंकि निगम में उसके पास 18 पार्षद हैं। वहीं बात करे AAP और कांग्रेस की तो संख्या बल न होने के बावजूद अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतारा गया है। चंडीगढ़ नगर निगम के मेयर चुनाव में कुल 36 वोट होंगे जो 35 पार्षद और एक सांसद का वोट होगा। खास बात यह है कि AAP और बीजेपी दोनों को अपने पार्षदों के टूटने का डर सता रहा है। इसके मद्देनजर, वोटिंग से पहले AAP के पार्षद पंजाब के रोपड़ भेजे गए हैं। BJP के सभी पार्षद हरियाणा के मोरनी हिल्स रिजॉर्ट में तैनात किए गए हैं। वहीं अब AAP के चंडीगढ़ सह-प्रभारी डॉक्टर एसएस अहलूवालिया ने कहा कि चुनाव के दिन क्या होगा, यह अभी तय नहीं है। उन्होंने कहा, “हर पार्टी अपनी जीत के लिए प्रयास करती है। हम लगातार कोशिश कर रहे हैं, लेकिन किसी का साथ मिलेगा या नहीं, यह चुनाव के दिन ही पता चलेगा।”
आज होगा चंडीगढ़ में मेयर चुनाव का मतदान, तीनों पार्टियों के बिच कांटे की टक्कर जारी
