छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में दिनदहाड़े स्कूटी की डिक्की से 2 लाख रुपए चोरी होने का मामला सामने आया है। अज्ञात चोरों ने उस वक्त वारदात को अंजाम दिया, जब एक बुजुर्ग महिला अपने बेटे के साथ बैंक से पेंशन की राशि निकालकर घर लौट रही थी और रास्ते में सामान खरीदने रुकी थी। यह घटना खरसिया चौकी क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार, अंजोरीपाली डभरा रोड निवासी 65 वर्षीय नोनीबाई दीवान को उनके पति की पेंशन मिलती है। पारिवारिक जरूरतों के चलते मंगलवार को वह अपने बेटे कौशल प्रसाद दीवान के साथ स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, खरसिया शाखा पहुंचीं। बैंक से उन्होंने 2 लाख रुपए निकाले और रकम स्कूटी की डिक्की में रखकर उसे लॉक कर दिया।
इसके बाद मां-बेटे स्कूटी से घर के लिए निकले। रास्ते में रायगढ़ चौक से पहले एक साहू किराना दुकान पर सामान खरीदने के लिए रुके। इसी दौरान अज्ञात युवक स्कूटी के पास पहुंचा और मौका देखकर डिक्की खोलकर उसमें रखे 2 लाख रुपए निकाल लिए। इसके बाद वह अपने एक अन्य साथी के साथ रायगढ़ चौक की ओर फरार हो गया।
चोरी कर आरोपी मौके से फरार
जब चोरी की जानकारी कौशल प्रसाद को हुई तो उसने शोर मचाया, लेकिन तब तक दोनों आरोपी भाग चुके थे। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर एकत्र हो गए। पीड़िता नोनीबाई दीवान ने खरसिया चौकी पहुंचकर मामले की लिखित शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर आरोपियों की पहचान में जुटी हुई है।
