रात्रि गश्त के दौरान पुलिस का विशेष चेकिंग अभियान, 23 संदिग्धों के विरुद्ध की जा रही वैधानिक कार्यवाही

Follow Us

रायपुर। पुलिस कमिश्नर महोदय डॉ. संजीव शुक्ला द्वारा रायपुर पुलिस कमिश्नरेट के समस्त पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को रात्रि गश्त को मुस्तैदी के साथ करने तथा अपराधों को घटित होने से पूर्व रोकने के निर्देश दिए गए हैं। दरअसल, 28 और 29 जनवरी की दरम्यानी रात्रि गश्त ड्यूटी के दौरान पुलिस उपायुक्त संदीप पटेल के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राहुल देव शर्मा एवं सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली दीपक मिश्रा के नेतृत्व में थाना प्रभारियों सहित पुलिस टीमों द्वारा शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में रात्रि गश्त की गई। वहीं गश्त के दौरान थाना सिविल लाइन क्षेत्र में अड्डेबाजी करते हुए एवं संदिग्ध रूप से घूमते हुए कुल 23 व्यक्तियों को पकड़ा गया। इनमें से कुछ व्यक्ति चारपहिया एवं दोपहिया वाहनों में सवार थे, जिनके पास अवैध रूप से चाकू एवं तलवार पाए गए। उक्त आरोपियों के कब्जे से 03 चाकू एवं 01 तलवार बरामद की गई, जिस पर थाना सिविल लाइन में आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। इसी प्रकार रात्रि 12ः00 बजे से 03ः00 बजे तक आजाद चौक क्षेत्र में मोबाइल चेक पोस्ट लगाकर संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की चेकिंग की गई। साथ ही बस स्टैंड, रजबंधा मैदान एवं बोरियाखुर्द कॉलोनी क्षेत्रों में गुण्डा बदमाशों, निगरानी बदमाशों, लगातार अपराधों में संलिप्त व्यक्तियों सहित अन्य आपराधिक तत्वों की भी सघन चेकिंग की गई।