बॉबी देओल ने पहनी पिता की शर्ट, ‘इक्कीस’ की स्क्रीनिंग में सितारों ने किया धर्मेंद्र की विरासत को सलाम

Follow Us

मुंबई। आयोजित फिल्म ‘इक्कीस’ के खास प्रीमियर की शाम बॉलीवुड के कई सितारे पहुंचे। इस दौरान धर्मेंद्र का परिवार भी स्क्रीनिंग में शामिल हुआ। इस मौके पर अभिनेता बॉबी देओल ने अपने पिता और हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र को बेहद निजी और सादे अंदाज में श्रद्धांजलि दी।

बॉबी देओल की आंखों में आई नमी
रेड कार्पेट पर जैसे ही बॉबी देओल नजर आए उनकी आंखों में नमी साफ तौर पर झलक रही थी। इस दौरान बॉबी ने पिता को श्रद्धांजलि देते हुए उनकी शर्ट पहनी। सोशल मीडिया पर बॉबी के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुए।

स्कीनिंग पर पहुंचे कई सितारे
इस खास शाम को और भी यादगार बना दिया बॉलीवुड के कई नामचीन सितारों की मौजूदगी ने। धर्मेंद्र के बेहद करीबी माने जाने वाले सलमान खान भी यहां पहुंचे। वहीं रेखा ने भी हाथ जोड़कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इनके अलावा रितेश देशमुख, जेनेलिया डिसूजा, जीतेंद्र, तब्बू, फातिमा सना शेख, मनीष मल्होत्रा, टाइगर श्रॉफ, रणदीप हुड्डा, नसीरुद्दीन शाह, रत्ना पाठक शाह और विवान शाह सहित कई कलाकारों ने इस आयोजन में शिरकत कर धर्मेंद्र की सिनेमाई विरासत को सम्मान दिया।

फिल्म ‘इक्कीस’ के बारे में
फिल्म ‘इक्कीस’ खुद में एक बेहद खास प्रोजेक्ट है। यह एक बायोग्राफिकल वॉर ड्रामा है, जो 1971 के भारत-पाक युद्ध के दौरान शहीद हुए युवा सैन्य अधिकारी की कहानी को बड़े पर्दे पर उतारती है। फिल्म का शीर्षक उस उम्र को दर्शाता है, जिसमें नायक ने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया। इस कहानी में देशभक्ति, साहस और त्याग की भावना को गहराई से दिखाया गया है।