Navbharat Podcast: नागपुर के CP रविंद्र सिंगल की अनकही दास्तां, प्राइवेट सेक्टर से कमिश्नर तक का सफर

Follow Us

Dr. Ravinder Singal Latest Interview: नागपुर के पुलिस कमिश्नर रविंद्र सिंगल को कौन नहीं जानता। शहर में उनके द्वारा चलाए गए कई सफल ऑपरेशन में उनके नेतृत्व का अहम योगदान रहा है। पुलिस कमिश्नर रविंद्र सिंगल के अनेकों ऑपरेशन चाहे वो ऑपरेशन शक्ति हो चाहे ऑपरेशन थंडर या फिर नागपुर में भड़की हिंसा के दौरान चलाया गया मिशन। इन सभी मामलों में उनका बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान रहा है। लेकिन उनका यह सफर शुरू कहां से हुआ और कैसे आज वे इस पद तक पहुंचे। नवभारत-नवराष्ट्र पॉडकास्ट में खास बातचीत के दौरान उन्होंने अपनी जीवन से जुड़े कई अनकहें किस्से साझा किए जो आने वाली पीढ़ी को भी संदेश देते है। इस दौरान उन्होंने क्राइम पैटर्न के बदलते स्वरूप देखे जैसे साइबर अपराध, डिजिटल फ़ुटप्रिंट्स, आर्थिक अपराध और पुलिसिंग में अपडेटेड नॉलेज की ज़रूरत पर भी प्रकाश डाला।