खरमेर नदी में बाढ से आठ घंटे बंद रही अमरपुर से डिंडौरी मार्ग

Follow Us

जिला मुख्यालय सहित अंचलों में सोमवार की रात से हो रही बारिश से चलते जिले भर के नदी नालों में उफान आ गया।

जिले के जनपद अमरपुर अंतर्गत खरमेर नदी में बाढ़ का पानी पुल में आने के चलते मंगलवार को अमरपुर से चांदपुर होते हुए डिंडौरी पहुंच मार्ग सुबह लगभग 7 बजे से बंद हो गया। इस मार्ग से आने जाने वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।

इस दौरान मार्ग के दोनों ओर वाहनों के पहिए भी थमे रहे। दोपहर लगभग 3 बजे के बाद पुल में पानी कम होने के चलते इस मार्ग पर यातायात बहाल हो सका।