चंडीगढ़। चंडीगढ़ में बहुत अधिक ठंडी होने के कारण शिक्षा विभाग ने स्कूलों के समय में अस्थायी बदलाव करने का फैसला लिया है। यूटी स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेशों के अनुसार सभी सरकारी और निजी स्कूल 19 जनवरी से दोबारा खुलेंगे। इस दौरान 23 जनवरी तक स्कूलों की टाईमिंग शिफ्ट के अनुसार बदली गई है। इस निर्णय के बाद से बच्चों को अब राहत मिलेगी।
वहीं, शाम की शिफ्ट में कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थियों की पढ़ाई दोपहर 1:15 बजे से शाम 4:30 बजे तक होगी। इस दौरान स्टाफ का समय सुबह 10:40 बजे से शाम 4:40 बजे तक रहेगा। शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि यह व्यवस्था केवल मौसम को देखते हुए अस्थायी रूप से लागू की गई है। आपको बता दें कि इसके पहले शीतकालीन छुट्टी की घोषणा की गई थी, लेकिन ठंडी को देखते हुए यह छुट्टी बढ़ाई गई अब कल से फिर से बच्चों के स्कूल खुलेंगे।
