डकैती की योजना बनाते हुए 12 आरोपी गिरफ्तार, तलवार, डण्डा, हॉकीस्टिक एवं स्कॉर्पियो वाहन जप्त

Follow Us

रायपुर। राजधानी रायपुर में पुलिस को गुरुवार को सूचना प्राप्त हुई कि सिविल लाईन क्षेत्रांतर्गत दुर्गा नगर केनाल रोड के पास एक स्कॉर्पियो वाहन में सवार कुछ व्यक्ति डकैती करने की योजना बना रहे हैं तथा अपने पास घातक हथियार रखे हुए हैं। प्राप्त सूचना को पुलिस उपायुक्त उमेश प्रसाद गुप्ता द्वारा गंभीरता से लेते हुए अपने अधीनस्थ अधिकारियो को तत्काल सूचना की तस्दीक कर आरोपियों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। वहीं वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी सिविल लाईन के नेतृत्व में थाना सिविल लाईन पुलिस की एक विशेष टीम गठित कर मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर रवाना की गई। टीम द्वारा दुर्गा नगर केनाल रोड के पास मुखबिर के बताए अनुसार स्कॉर्पियो वाहन को चिन्हांकित कर घेराबंदी की गई। जहां वाहन में कुल 06 व्यक्ति सवार पाए गए, जिन्हें मौके पर ही घेराबंदी कर पकड़ा गया जिनसे पूछताछ में अपना नाम टिकेश शेन्द्रे उर्फ बिल्ला, आलोक साहनी, नितेश साहनी, शुभम साहनी, इन्द्र कुमार उर्फ सुमित एवं कुंदन साहनी सभी निवासी गोबरानवापारा, जिला रायपुर बताया गया।

 

पुलिस टीम द्वारा स्कॉर्पियो वाहन की विधिवत तलाशी लेने पर वाहन के अंदर 01 नग तलवार, 04 नग लकड़ी के डण्डे एवं 01 नग हॉकीस्टिक रखा होना पाया गया। वहीं हथियारों के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी गोलमोल जवाब देकर पुलिस को गुमराह करने का प्रयास कर रहे थे। आपको बता दें की कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा डकैती की योजना बनाना तथा डकैती के दौरान उक्त हथियारों का उपयोग करना स्वीकार किया गया। जिसे पुलिस द्वारा सभी 06 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से तलवार, लकड़ी का डण्डा, हॉकीस्टिक तथा स्कॉर्पियो वाहन जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध थाना सिविल लाईन में अपराध धारा बी.एन.एस. एवं आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।