विश्व कप से पहले रिंकू सिंह का धमाका, 106 रनों की तूफानी पारी से यूपी को दिलाई जीत

Follow Us

विजय हजारे ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश के कप्तान और स्टार भारतीय बल्लेबाज रिंकू सिंह जबरदस्त फॉर्म में नजर आ रहे हैं। शुक्रवार को राजकोट के सनोसरा क्रिकेट ग्राउंड ए में खेले गए मुकाबले में उन्होंने चंडीगढ़ के खिलाफ तूफानी नाबाद शतक जड़ते हुए यूपी को बड़ी जीत दिलाई। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला चंडीगढ़ के लिए भारी पड़ गया। उत्तर प्रदेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 4 विकेट पर 367 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में चंडीगढ़ की टीम 29.3 ओवर में मात्र 140 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

रिंकू सिंह की कप्तानी पारी
इस मुकाबले में ओपनर आर्यन जुयाल ने 118 गेंदों पर 134 रन की शानदार पारी खेलकर मजबूत नींव रखी, लेकिन असली रंग दिखाया कप्तान रिंकू सिंह ने। उन्होंने सिर्फ 60 गेंदों में नाबाद 106 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 11 चौके और 4 छक्के निकले। गेंद जहां भी ढीली पड़ी, रिंकू ने बिना किसी झिझक के उसे बाउंड्री के पार पहुंचाया। रिंकू की यह पारी पूरी तरह से कप्तानी पारी रही, जिसने दिखा दिया कि क्यों उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम में जितेश शर्मा की जगह चुना गया है।ध्रुव जुरेल का भी योगदान
रिंकू और जुयाल के अलावा युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने भी शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 67 गेंदों पर 67 रन बनाकर टीम के स्कोर को और मजबूत किया।

विश्व कप से पहले अच्छी खबर
रिंकू सिंह की यह फॉर्म ऐसे समय में आई है जब भारत को जल्द ही न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज खेलनी है, जिसे आगामी टी20 विश्व कप की तैयारी के तौर पर देखा जा रहा है। विजय हजारे ट्रॉफी में लगातार अच्छे प्रदर्शन से न सिर्फ रिंकू का आत्मविश्वास बढ़ा है, बल्कि टीम मैनेजमेंट को भी उनकी मैच-रेडीनेस का भरोसा मिला है।