मोबाइल से शूट करते दिखे शारुख; स्कूल के एनुअल डे फंक्शन में अबराम ने की एक्टिंग वीडियो वायरल

Follow Us

मुंबई। शाहरुख खान हाल ही में अपनी पत्नी गौरी खान और बेटी सुहाना खान के साथ छोटे बेटे अबराम के स्कूल के एनुअल डे फंक्शन में शामिल हुए। इस कार्यक्रम के कई वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। जिनमें से एक में शाहरुख अपने बेटे को चीयर करते नजर आ रहे हैं और साथ ही अपने मोबाइल पर बेटे का वीडियो रिकॉर्ड करते हुए बेहद खुश लग रहे हैं।

वायरल वीडियो
इस वायरल वीडियो में अबराम स्टेज पर कुर्ता पहने बेहद क्यूट दिख रहे हैं। वह एक नाटक में परफॉर्म करते दिखाई दे रहे हैं। कैमरा दर्शकों की तरफ घूमता है तो शाहरुख, गौरी और सुहाना बैठे दिखाई दे रहे हैं। शाहरुख अपने बेटे को परफॉर्म करते हुए बेहद खुश हो रहे हैं। किंग खान के चहरे पर बड़ी मुस्कान दिखाई दे रही है। वह वीडियो भी रिकॉर्ड कर रहे हैं, जबकि गौरी और सुहाना तालियां बजा रही हैं।
शाहरुख खान का वर्कफ्रंट
कथित तौर पर शाहरुख खान रजनीकांत की फिल्म ‘जेलर 2’ में कैमियो कर सकते हैं। यह फिल्म 2023 की हिट ‘जेलर’ का सीक्वल है और जून 2026 में रिलीज होगी। इसके अलावा शाहरुख निर्देशक सिद्धार्थ आनंद की फिल्म ‘किंग’ में नजर आएंगे, जिसकी घोषणा खुद शाहरुख ने की थी। इस फिल्म में एसआरके के साथ उनकी बेटी सुहाना खान, अभिषेक बच्चन, राघव जुयाल, अभय वर्मा और कई कलाकार मुख्य भूमिकाओं में नजर आ सकते हैं।