महाशिवरात्रि 2026: जानिए पूजा का शुभ मुहूर्त, व्रत विधि और पारण का सही समय

Follow Us

Mahashivratri 2026: शिव भक्तों के लिए महाशिवरात्रि का दिन बहुत खास होता है. पूरे साल भगवान शिव के भक्त इस पर्व का इंतजार करते हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, महाशिवरात्रि के दिन भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती का विवाह हुआ था. इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा और व्रत करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. भोलेनाथ के आशीर्वाद से शिव भक्त का जीवन सुखी और समृद्ध रहता है.

महाशिवरात्रि हर साल फाल्गुन महीने में मनाई जाती है. इस बार महाशिवरात्रि 15 फरवरी को है.

महाशिवरात्रि की तारीख और शुभ मुहूर्त

पंचांग के अनुसार, फाल्गुन महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि 15 फरवरी को शाम 5 बजकर 4 मिनट से शुरू होगी. चतुर्दशी तिथि 16 फरवरी को शाम 5 बजकर 34 मिनट पर समाप्त होगी. उदय तिथि के अनुसार महाशिवरात्रि का व्रत 15 फरवरी को रखा जाएगा.

इस दिन विधि-विधान से भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा की जाएगी. बता दें कि हर महीने मासिक शिवरात्रि आती है. इस दिन भगवान शिव की पूजा के साथ व्रत रखने की परंपरा है. फाल्गुन महीने में पड़ने वाली शिवरात्रि को महाशिवरात्रि के रूप में मनाया जाता है.