आईपीएल 2026 में सीएसके के इस ऑलराउंडर को विजय हाज़रे में पड़ी खूब मार, 10 ओवर में लुटाये 126 रन

Follow Us
विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में एक ऐसा रिकॉर्ड दर्ज हुआ, जिसे कोई भी गेंदबाज अपने नाम नहीं करना चाहेगा। पुद्दुचेरी के कप्तान और ऑलराउंडर अमान खान ने झारखंड के खिलाफ मुकाबले में अपने 10 ओवर के स्पेल में 123 रन लुटा दिए। इसके साथ ही उन्होंने लिस्ट-ए क्रिकेट इतिहास का सबसे महंगा स्पेल डालने का अनचाहा रिकॉर्ड बना दिया।

पिछला रिकॉर्ड भी टूटा
अमान खान के आंकड़ों ने पिछले सप्ताह बना रिकॉर्ड भी पीछे छोड़ दिया। इससे पहले अरुणाचल प्रदेश के मिबोम मोसू ने बिहार के खिलाफ नौ ओवर में 116 रन दिए थे। अमान का 0/123 का आंकड़ा अब लिस्ट-ए क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले स्पेल के तौर पर दर्ज हो गया है।
आईपीएल 2026 में CSK ने जताया भरोसा
दिलचस्प बात यह है कि अमान खान को चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में 40 लाख रुपये में खरीदा था। उनका बेस प्राइस 30 लाख रुपये था। अमन इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के लिए भी आईपीएल खेल चुके हैं, ऐसे में घरेलू क्रिकेट में उनका यह प्रदर्शन चर्चा का विषय बन गया है।
बल्लेबाजी में भी नाकामी
झारखंड द्वारा दिए गए बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए पुद्दुचेरी की टीम 235 रन पर सिमट गई। टीम लक्ष्य से काफी दूर रह गई और मुकाबला एकतरफा साबित हुआ। झारखंड के गेंदबाजों ने शुरुआत से ही दबाव बनाए रखा और पुद्दुचेरी को कभी भी मैच में लौटने का मौका नहीं दिया।
झारखंड के गेंदबाजों का दबदबा
झारखंड की ओर से राजनदीप सिंह ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 3/47 के आंकड़े दर्ज किए। वहीं अनुकूल रॉय ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 2/58 विकेट चटकाए। अनुकूल ने गेंद और बल्ले दोनों से योगदान दिया, जिसके चलते उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया।
अन्य मुकाबलों में भी दिखा दम
विजय हजारे ट्रॉफी के अन्य मैचों में भी कई शानदार व्यक्तिगत प्रदर्शन देखने को मिले। विकेटकीपर-बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने 160 रनों की बेहतरीन पारी खेली। रिंकू सिंह ने 63 रन बनाए, जबकि ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर ने चार विकेट झटके। दिल्ली के प्रियंश आर्या का अर्धशतक भी दिन के खास प्रदर्शन में शामिल रहा।