इंग्लैंड की जीत और ऑस्ट्रेलिया की हार से कैसे बदला विश्व टेस्ट चैंपियनशिप,भारत किस स्थान पर?

Follow Us

बॉक्सिंग डे टेस्ट में इंग्लैंड ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट से हराकर बड़ा उलटफेर किया। भले ही ऑस्ट्रेलिया पहले ही एशेज सीरीज 3-0 से अपने नाम कर चुका था, लेकिन यह जीत इंग्लैंड के लिए बेहद खास रही। यह 19 टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया में इंग्लैंड की पहली जीत है, जिसने मेहमान टीम का लंबा सूखा खत्म कर दिया।

पॉइंट्स टेबल पर पड़ा बड़ा असर
इस नतीजे का सबसे बड़ा असर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025-2027 की पॉइंट्स टेबल पर पड़ा है। इस टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया का प्वाइंट्स परसेंटेज (PCT) 100% था, लेकिन हार के बाद यह घटकर 85.71% रह गया। यह इस चक्र में ऑस्ट्रेलिया की पहली हार है, जिससे बाकी टीमों के लिए मुकाबला खुल गया है।
हार के बाद भी शीर्ष पर ऑस्ट्रेलिया
हार के बावजूद ऑस्ट्रेलिया अभी भी टेबल में पहले स्थान पर बना हुआ है और फाइनल में पहुंचने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। हालांकि, न्यूजींलैंड के साथ उसका फासला कम हुआ है, जिससे शीर्ष स्थान की दौड़ अब दोबारा रोचक हो गई है।

AUS vs ENG 1st Ashes Test LIVE Cricket Streaming: When and Where to Watch Australia vs England Match in India | Latest cricket News at www.lokmattimes.com

इंग्लैंड को मिली राहत, लेकिन रास्ता अभी लंबा
इस जीत से इंग्लैंड को 12 अंक मिले हैं, लेकिन टीम अभी भी 35.19% अंक प्रतिशत के साथ सातवें स्थान पर है। बेन स्टोक्स की टीम को इस जीत से आत्मविश्वास जरूर मिला है, मगर शीर्ष दो में पहुंचने के लिए उन्हें आगे लगभग परफेक्ट प्रदर्शन करना होगा।

न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका को फायदा
ऑस्ट्रेलिया के अंक गंवाने से सबसे ज्यादा फायदा न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका को हुआ है। न्यूजीलैंड 77.78% अंक प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर है, जबकि दक्षिण अफ्रीका 75% पॉइंट पर्सेंटेज के साथ तीसरे नंबर पर बना हुआ है। अब शीर्ष स्थान और फाइनल की दौड़ पूरी तरह खुल चुकी है।

भारत के लिए क्या मायने रखती है यह हार?
भारत फिलहाल छठे स्थान पर है और उसका अंक प्रतिशत 48.15% है। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की मजबूत स्थिति को देखते हुए भारत को आगामी टेस्ट सीरीज में लगभग क्लीन स्वीप जैसा प्रदर्शन करना होगा, तभी वह शीर्ष दो में जगह बना सकता है। इंग्लैंड की जीत से भारत पर सीधा असर नहीं पड़ा है, लेकिन दबाव जरूर बढ़ गया है।

आगे क्या?
एशेज सीरीज का आखिरी टेस्ट अब चार जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया इस हार के बाद दबदबा दोबारा कायम करना चाहेगा, जबकि इंग्लैंड इस जीत की लय को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में अपनी स्थिति सुधारने के लिए भुनाने की कोशिश करेगा।