हेमा मालिनी ने सपनों का सौदागरकी शूटिंग के समय को किया याद, कहा- मुझे लगता था कि कोई मेरा गला …

Follow Us

एक्ट्रेस हेमा मालिनी (हेमा मालिनी) अपने पति और दिवंगत एक्टर धर्मेंद्र (धर्मेंद्र) के निधन के बाद से कई मौकों पर अपने रिश्ते को याद करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने बताया है कि चेन्नई और दिल्ली जैसे शहरों से आने के बाद उन्हें मुंबई में क्या दिक्कतें हुई हैं. इसके साथ ही उन्होंने छोटे अपार्टमेंट में जिंदगी जीने के संघर्ष के बारे में बताया है|

हेमा मालिनी को शूटिंग के समय सांस लेने में होती थी दिक्कत

बता दें कि हेमा मालिनी (हेमा मालिनी) ने अपनी फिल्म ‘सपनों का सौदागर’ (सपनों का सौदागर) की शूटिंग के दौरान बांद्रा के एक छोटे से अपार्टमेंट में रहती थीं. अपनी जिंदगी पर लिखी गई किताब ‘हेमा मालिनी: बियॉन्ड द ड्रीम गर्ल’ के बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया- ‘हर रात मुझे लगता था कि कोई मेरा गला घोंटने की कोशिश कर रहा है. मुझे सांस लेने में दिक्कत होती थी. मैं अपनी मां के साथ सोती थी. उन्होंने देखा कि मैं कितना बेचैन थी. अगर ऐसा सिर्फ एक या दो बार होता, तो मैं इसे नजरअंदाज कर देती लेकिन ऐसा हर रात होता था.’

एक बाद की बात है जब हेमा मालिनी (हेमा मालिनी) सेट पर थीं, तब उन्हें पिता का फोन आया उन्होंने हेमा को साउथ मुंबई के एक जाने-माने इलाके वाल्केश्वर जाने के लिए कहा था. पिता की कोशिशों के बावजूद, हेमा मालिनी को यह अपार्टमेंट पसंद नहीं आया था. फिल्म पूरी होने के बाद हेमा मालिनी बंगले में रहने लगीं.