सोने-चांदी की कीमत: शुक्रवार को बाजार खुलते ही सोने और चांदी की कीमतों में तेज गिरावट देखने को मिली. MCX पर मार्च डिलीवरी वाली चांदी की कीमत सुबह 17,000 रुपये से ज्यादा गिर गई.
इस गिरावट के बाद चांदी का भाव करीब 3.82 लाख रुपये प्रति किलो पर आ गया. वहीं सोना भी करीब 3,000 रुपये सस्ता हो गया और इसका भाव लगभग 1.69 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया.
शुक्रवार सुबह दोनों कीमती धातुएं लाल निशान में कारोबार कर रही थीं. इस हफ्ते तेज बढ़त के बाद निवेशकों ने मुनाफा वसूली की, जिसकी वजह से कीमतों पर दबाव आया. इससे पहले कीमतें नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई थीं.
शुरुआती गिरावट के बाद सुबह दोनों धातुओं में थोड़ी रिकवरी भी दिखी. करीब 10 बजे चांदी 3,88,000 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रही थी, जो 11,893 रुपये कम थी. वहीं सोना 2,105 रुपये गिरकर 1,67,298 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का हाल
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी शुक्रवार को सोने की कीमतों में नरमी देखने को मिली. मजबूत डॉलर की वजह से सोने पर दबाव बना रहा. हालांकि, भू-राजनीतिक और आर्थिक अनिश्चितताओं के बीच निवेशक सुरक्षित निवेश के तौर पर सोने में दिलचस्पी बनाए हुए हैं.
इसी कारण जनवरी महीने में सोना अब तक के अपने सबसे अच्छे प्रदर्शन की ओर बढ़ रहा था. यह 1980 के बाद सबसे बड़ी मासिक बढ़त हो सकती है.
0124 GMT तक स्पॉट गोल्ड 0.9 फीसदी गिरकर 5,346.42 डॉलर प्रति औंस पर आ गया. पिछले सत्र में यह 5,594.82 डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा था. गिरावट के बावजूद जनवरी में सोने की कीमतों में 24 फीसदी से ज्यादा की बढ़त दर्ज की गई है.
यह लगातार छठा महीना है जब सोने की कीमतों में तेजी आई है. जनवरी 1980 के बाद यह सबसे बड़ी मासिक बढ़त मानी जा रही है.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी की कीमत
अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी की कीमतों में भी हल्की गिरावट आई. स्पॉट चांदी 0.2 फीसदी गिरकर 115.83 डॉलर प्रति औंस पर आ गई. गुरुवार को यह 121.64 डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची थी. इस महीने चांदी की कीमतों में 62 फीसदी की बढ़त हुई है, जिससे यह अपने अब तक के सबसे अच्छे मासिक प्रदर्शन की ओर बढ़ रही है.
इस बीच डॉलर इंडेक्स में हल्की तेजी देखी गई. इसे इस हफ्ते फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों को जस का तस रखने के फैसले से सहारा मिला. हालांकि, डॉलर इंडेक्स अब भी लगातार दूसरे हफ्ते गिरावट की ओर बढ़ रहा है.
