क्यों आ रही सोने-चांदी में तेजी?
इस साल चाँदी और सोने की कीमत में रॉकेट जैसी तेजी आ रही है। इस महीने अब तक सोने की कीमतों में करीब 10 फीसदी का इजाफा हुआ है। वहीं साल 2025 में तो इसने 81 फीसदी की जबरदस्त छलांग लगाई है। इस साल चांदी में भी करीब 170 फीसदी की तेजी आई है। निवेशक अमेरिकी ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद और बढ़ती भू-राजनीतिक तनाव के कारण सुरक्षित निवेश की ओर भाग रहे हैं। ऐसे में वे सोने और चांदी में निवेश कर रहे हैं। यही कारण है कि इन दोनों धातुओं की कीमत में तेजी आ रही है।
चांदी के स्टॉक में कमी
इस साल चांदी ने सोने से ज्यादा रिटर्न दिया है। मेहता इक्विटीज (कमोडिटीज) वाइस प्रेसिडेंट राहुल कालंतरी के मुताबिक चांदी अब सिर्फ सोने की तरह कीमती धातु की तरह नहीं बिक रही है। हाई-परफॉरमेंस टेक्नोलॉजी में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका, स्टॉक का कम होना और इंडस्ट्री की लगातार मांग के कारण इसमें ज्यादा तेजी दिखाई दे रही है। यह तेजी मुख्य रूप से चीन द्वारा चांदी पर लगाए गए नए एक्सपोर्ट प्रतिबंधों के कारण है जो 1 जनवरी से लागू होंगे। चीन इलेक्ट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चांदी का सबसे बड़ा उपभोक्ता है। चीन की इस पॉलिसी से ग्लोबल सप्लाई चेन पर असर पड़ने की उम्मीद है।
