पंजाब। ठंड और कोहरे का कहर जारी है। मोगा में घने कोहरे के कारण कोट ईसे खां मंडी के पास ट्राला, दूध का कंटेनर, एक कार और मोटरसाइकिल के बीच भीषण टक्कर हो गई। हादसे में मोटरसाइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार सवार 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं ट्राला चालक भी वाहन के बीच में फंसा रहा, जिसे क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया।
जांच अधिकारी एएसआई जसविंदर सिंह ने बताया कि हादसा घने कोहरे के कारण हुआ। पुलिस ने मृतक निर्मल सिंह के परिजनों के बयानों के आधार पर दूध कैंटर चालक और ट्राला चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
गुरदासपुर सबसे ठंडा
गुरदासपुर में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री दर्ज किया गया। यह राज्य में सबसे ठंडा रहा। पंजाब के अधिकतर क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान सामान्य से ऊपर रहा। अमृतसर 8.7°, लुधियाना 8.4°, पटियाला 7.7°, पठानकोट 6.2°, बठिंडा 8.2° और रूपनगर 10.0° पर रहा। अधिकतम तापमान सामान्य के करीब दर्ज किया गया, मानसा में 26.2°, बठिंडा 23.4°, फरीदकोट 24.9° तक रहा।
प्रदूषण का स्तर चिंता का विषय
पंजाब में प्रदूषण कम होने का नाम नहीं ले रहा। वीरवार को रूपनगर का एक्यूआई 280 (खराब श्रेणी) रहा। अन्य पांच शहरों का एक्यूआई येलो जोन में दर्ज हुआ। खन्ना का एक्यूआई 190, पटियाला 144, जालंधर 129, लुधियाना 108 और अमृतसर का एक्यूआई 103 दर्ज किया गया। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, कोहरे के कारण धूल के कण जम रहे हैं। बारिश न होने से प्रदूषण स्तर लगातार बढ़ रहा है। यह स्थिति विशेषकर बुजुर्गों, बच्चों और बीमार लोगों के लिए खतरनाक है।
टिप्पर चालक भूपिंदर सिंह ने बताया कि वह हाईवे पर जा रहे थे। इस दौरान पीछे से तेज रफ्तार पनबस चालक ने टक्कर मार दी।
एएसआई मक्खन सिंह ने बताया कि बस चालक काफी तेज रफ्तार से गाड़ी चला रहा था। इसे सवारियों ने भी कई बार गाड़ी धीरे चलाने के लिए कहा था। पुलिस अधिकारी ने कहा कि बस चालक 100 से अधिक स्पीड से बस चला रहा था।
हादसे में बस चालक की टांग में चोट आई है और उसे जौहल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि टिप्पर चालक की घटना में कोई गलती नहीं है। इस घटना में एक कार को भी बस ने नुकसान पहुंचाया है। जांच अधिकारी ने माना कि बस चालकों को कई बार धीमी गति से बस चलाने के लिए कहा जाता है, लेकिन चंडीगढ़ जाने की जल्दबाजी में वह बसें काफी तेज गति से चलाते हैं। ऐसे में बस चालक के खिलाफ बनती कार्रवाई की जाएगी।
