उत्तर प्रदेश के कफ सिरप कोडीन मामले पर सियासी सरगर्मी तेज हो चली है. बीते दिन शुक्रवार को सपा प्रमुख अखिलेश यादव के साथ आरोपियों की एक तस्वीर सामने आई थी. इसके बाद से ही बीजेपी-सपा पर हमलावर है. अब इस पूरे मामले पर अखिलेश यादव ने बीजेपी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि अगर मेरी तस्वीर में खड़े होने वाला माफिया है, तो मेरी तस्वीर सीएम और डिप्टी सीएम के साथ भी है. मेरी और मुख्यमंत्री की तस्वीर में आप माफिया किसको देखेंगे?
अखिलेश यादव ने पूरे मामले पर यूपी सरकार पर आरोप लगाया कि वह कोडीन को लेकर करके जो महत्वपूर्ण बातें हैं वो सरकार छिपा रही है. उनको सामने लाना चाहिए. अखिलेश यादव ने कहा कि दिखाने को लेकर औरो के बच्चों को खिलाते रहे हैं. ये अपनो को हर हाल में बचाते रहे और गुनाह छुपाते रहे हैं.
