जैनिक सिनर ने पहली बार जीता यूएस ओपन का खिताब, प्राइज मनी जानकर आपके पैरों तले खिसक जाएगी जमीन

Follow Us

नई दिल्ली: दुनिया के नंबर 1 टेनिस प्लेयर जैनिक सिनर ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए यूएस ओपन 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया है. इतालवी टेनिस खिलाड़ी सिनर ने यूएस ओपन के फाइनल में अमेरिका के नंबर 1 टेनिस प्लेयर टेलर फ्रिट्ज को हराकर खिताब अपने नाम किया है. इस जीत के साथ ही जैनिक ने अपना पहला यूएस ओपन खिताब जीत लिया है. ये उनका दूसरा प्रमुख खिताब भी बन गया है.

जैनिक सिनर ने जीता यूएस ओपन 2024 का खिताब

जैनिक सिनर ने दो घंटे 16 मिनट तक चले इस मुकाबले में टेलर फ्रीट्ज को 6-3, 6-4, 7-5 से हराया. इसके साथ ही ये स्टार टेनिस प्लेयर एक ही सत्र में हार्ड कोर्ट पर ऑस्ट्रेलियन ओपन और यूएस ओपन जीतने वाले चौथे टेनिस खिलाड़ी बन गए हैं. उससे पहले ये कारनामा मैट्स विलेंडर, रोजर फेडरर और नोवाक जोकोविच जैसे स्टार टेनिस प्लेयर कर चुके हैं.

सिनर को यूएस ओपन जीतने पर मिली इतनी प्राइस मनी

इस खिताब को जीतने के साथ ही जैनिक सिनर ने 3.6 मिलियन डॉलर की पुरस्कार राशि के रूप में जीते हैं, जो लगभग 30,23,18,023.32 करोड़ रुपये है. इतनी राशी के साथ कोई भी मालामाल हो जाएगा. जो सिनर के साथ भी हुआ है. इससे पहले यूएस ओपन महिला सिंगल का खिताब जीतने वाली आर्यना सबालेंका ने 3.6 मिलियन डॉलर धनराशि जीत चुकी हैं.

जैनिक ने ये बड़ा रिकॉर्ड भी किया अपने नाम

आपको बात दें कि एटीपी के आंकड़ों के मुताबिक जैनिक सिनर ने साल 2024 में धमाल मचाया है. उन्होंने शानदार खेल का प्रदर्शन करे हुए एक ही सत्र में अपने नाम कुल छह खिताब कर लिए हैं. अब वो एटीपी वर्ष के अंत में नंबर 1 का खिताब जीतने की लड़ाई में अपने विरोधी अलेक्जेंडर ज्वेरेव से 4,105 अंक के साथ आगे निकल गए हैं. इसके साथ ही वो 47 वर्षों में एक ही सत्र में अपने पहले दो ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाले पहले इतालवी खिलाड़ी भी बन गए हैं. इस लिस्ट में जिमी कॉनर्स (1974) और गिलर्मो विलास (1977) शामिल हैं. उनके बाद अब सिनर ने अपना कमाल दिखाया है.