इस क्रिकेटर ने रोहित शर्मा का तोडा रिकॉर्ड, फैंस के दिलो में अपने लिए बनाई जगह, जाने कौन है वह खिलाडी

Follow Us

इन दिनों चल रहे इस टी20 मैच में रोज कुछ नया देखने को मिल रहा है। वहीं बात करे आयरलैंड के कप्तान पॉल स्टर्लिंग की तो उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में एक बड़ा कमाल कर दिखाया है। ये खिलाड़ी पिछले कई सालों से लगातार खेल रहा है और इसी कंसिस्टेंसी के दम पर अब उसने रोहित शर्मा का वर्ल्ड रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है। दरअसल, आयरलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान पॉल स्टर्लिंग लगभग 35 साल से सीनियर बल्लेबाज रहे है। इन्होने टी20 इंटरनेशनल में वो कमाल कर दिखाया, जिसके चलते उनके नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड में जुड़ गए। इस खिलाड़ी ने भारत के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा का महारिकॉर्ड तोड़कर इतिहास रचा है। UAE के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में जब स्टर्लिंग मैदान पर उतरे, तो उन्होंने यह कीर्तिमान अपने नाम किया। आपको बता दें की 30 जनवरी 2025 की रात पॉल स्टर्लिंग ने अपने T20I करियर का 160वां मैच खेला। इस मैच के साथ वो टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इसके दम पर स्टर्लिंग ने रोहित शर्मा के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ दिया। वहीं रोहित ने अपने करियर में 159 टी20 मैच खेले थे और टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीतकर संन्यास का ऐलान कर दिया था। अपने 160वें मुकाबले में स्टर्लिंग सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं अब पॉल स्टर्लिंग का यह रिकॉर्ड टूटना बेहद मुश्किल है, क्योंकि मौजूदा दौर में T20I मैचों की संख्या तेजी से बढ़ी है, लेकिन खिलाड़ियों को लगातार मौके नहीं मिलते। एक खराब सीरीज टीम से बाहर कर देती है। स्टर्लिंग के बाद सबसे ज्यादा T20I मैच खेलने वाले दिग्गजों की लिस्ट में जॉर्ज डॉकरेल, मोहम्मद नबी और जोस बटलर जैसे बल्लेबाज हैं, जिनका करियर आखिरी पड़ाव पर है।