नोएडा | समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव ने केंद्रीय बजट, नोएडा इंजीनियर मौत मामले और यूजीसी को लेकर सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई पर प्रतिक्रिया दी है। अखिलेश यादव ने केंद्रीय बजट को लेकर भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, प्रधानमंत्री अपने भाषण में भारत को सबसे बड़ा मेट्रो नेटवर्क मिलने की बात कह रहे हैं, लेकिन उत्तर प्रदेश के सीएम, प्रधानमंत्री के निर्वाचन क्षेत्र में मेट्रो निर्माण नहीं होने दे रहे हैं।” इंजीनियर मौत मामले पर यह बोले
नोएडा में हुई इंजीनियर की मौत के मामले पर कहा, “जब उन्हें मदद की जरूरत थी, तब उन तक मदद क्यों नहीं पहुंची? हमें पता चला है कि पीड़ित का परिवार गुजरात से है। प्रधानमंत्री के गुजरात से होने के बावजूद सरकार उस व्यक्ति को नहीं बचा सकी।”
यूजीसी नियम पर रोक लगाए जाने पर कही यह बात
साथ ही सुप्रीम कोर्ट द्वारा यूजीसी इक्विटी रेगुलेशन पर रोक लगाने पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, “यूजीसी के मामले में जो बातें निकलकर आ रही हैं, हमारा मानना है कि दोषी ना बचे और निर्दोष के साथ अन्याय ना हो। इससे पहले भी 2012 में रेगुलेशन आए थे… हमारा संविधान कहता है कि हम कहीं भेदभाव नहीं कर सकते हैं, हमारे तमाम कानूनों के बावजूद समय-समय पर भेदभाव होता है।”
नोएडा में इंजीनियर की मौत के मामले पर अखिलेश यादव ने सवाल उठाया। उन्होंने पूछा कि जब पीड़ित को मदद की जरूरत थी, तब सरकार उस तक क्यों नहीं पहुंची?
