प्रधानमत्री आज पेश करेंगे देश का “आर्थिक रिपोर्ट कार्ड”, पाई-पाई का होगा हिसाब

Follow Us

प्रधानमंत्री द्वारा आज देश का बजट ‘आर्थिक रिपोर्ट कार्ड’ पेश किया जाएगा। देश के बजट सत्र-2026 की शुरुआत हो चुकी है। बजट सत्र के दूसरे दिन यानि आज 29 जनवरी सरकार अपना ‘आर्थिक रिपोर्ट कार्ड’ यानी इकोनॉमिक सर्वे पेश करेगी। मुख्य आर्थिक सलाहकार वी. अनंथा नागेश्वरन इसे पटल पर रखेंगे। आर्थिक रिपोर्ट कार्ड पेश करने के दौरान मोदी सरकार पाई-पाई का हिसाब देगी। दरअसल, यह सर्वे बताएगा कि पिछले एक साल में महंगाई ने आपकी थाली पर कितना असर डाला, खेती-किसानी की क्या हालत है और क्या आने वाले समय में आपके लिए नई नौकरियां बढ़ेंगी या नहीं, या किस रफ्तार से और किस दिशा में आगे बढ़ रही है। यह रिपोर्ट इस बात का भी संकेत देती है कि आने वाले दिनों में महंगाई, रोजगार और व्यापार की हवा किस ओर बहेगी। वहीं इकोनॉमिक सर्वे देश की कमाई और खर्च का पूरा ब्यौरा है। यह रिपोर्ट बताती है कि सरकार ने पिछले साल जो लक्ष्य रखे थे, उनमें कितनी सफलता मिली। इसमें विकास की रफ्तार, महंगाई की दर और विदेशी मुद्रा भंडार जैसी अहम जानकारियां होती हैं। आम आदमी के नजरिए से देखें तो इसमें खेती, उद्योग और नौकरियों की ताजा स्थिति पर विस्तार से चर्चा की जाती है। वही बात करे इतिहास की तो इतिहास में पहला इकोनॉमिक सर्वे साल 1950-51 में बजट के साथ ही पेश किया गया था। हालांकि 1964 के बाद इसे बजट से अलग कर दिया गया। इसके पीछे सोच यह थी कि बजट पेश होने से पहले ही सांसदों और जनता को देश की सही आर्थिक स्थिति का पता चल सके, ताकि बजट को बेहतर तरीके से समझा जा सके। डिजिटल दौर में अब इसे पढ़ना और समझना बेहद आसान हो गया है। जैसे ही संसद में सर्वे पेश होगा, इसकी पूरी कॉपी भारत सरकार की वेबसाइट indiabudget.gov.in पर पीडीएफ फॉर्मेट में अपलोड कर दी जाएगी। आप वहां से इसे मुफ्त में डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा संसद टीवी और दूरदर्शन के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर इसकी पल-पल की जानकारी लाइव देखी जा सकती है।