दिल्ली-NCR में बदला मौसम का रुख, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, इन दिनों बारिश की जताई संभाना

Follow Us

दिल्ली। दिल्ली-NCR में मौसम ने अपना रुख बदला हुआ है। दिल्ली में सर्द हवाओं के साथ प्रदूषण का असर लगातार बना हुआ है। जहां हाल ही के दिनों में मौसम में आए अचानक बदलाव के कारण न्यूनतम तापमान में करीब 6 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज की गई है, जिससे लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है। वहीं सुबह और देर रात घने कोहरे के चलते दृश्यता काफी कम हो गई है। इसका असर सड़क और रेल यातायात पर भी देखने को मिल रहा है। आपको बता दें की राजधानी दिल्ली में 28 जनवरी को पूरे दिन बादल छाए रहे और कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई, जिससे ठंड और बढ़ गई। आपको बता दें की भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, यह स्थिति 29 जनवरी को भी बनी रहेगी। वहीं 29 और 30 जनवरी की सुबह हल्के से मध्यम कोहरे की संभावना जताई गई है। इस दौरान उत्तर भारत के कई हिस्सों में सर्द मौसम का असर साफ तौर पर महसूस किया जाएगा। वहीं 30 जनवरी को अधिकतम तापमान 19 डिग्री और न्यूनतम 8 डिग्री तक रहने का अनुमान है, जबकि कोहरा मध्यम रहेगा। विभाग ने 31 जनवरी और 1 फरवरी के लिए तेज बारिश और कहीं-कहीं बिजली गिरने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने आम जनता को सड़क और बिजली से जुड़े जोखिमों के प्रति सतर्क रहने की सलाह भी दी है।