भारत और न्यूजीलैंड के बिच लगातार चल रहे मैच में दोनों ही पक्षों के बिच मुकाबला जारी रहा। इस टी20 विश्व कप 2026 से पहले टीम इंडिया को एक बड़ी हार मिली है। जहां न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे टी20 मैच में भारतीय टीम ने 216 रनों का टारगेट चेज नहीं कर पाई और 50 रनों से मैच गंवा दिया। चूंकि टीम पहले तीनों मैच जीतकर सीरीज अपने नाम कर चुकी थी, इसलिए यह हार ज्यादा दर्द देने वाली नहीं है। आपको बता दें की यह मुकाबला टीम इंडिया के लिए एक एक्सपेरिमेंट वाला रहा, जिसमें कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एक कम बल्लेबाज खिलाया और 6 गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरे। वहीं इस मैच में भारत की निचले क्रम की बल्लेबाजी भी टेस्ट हो गई, क्योंकि टॉप ऑर्डर जल्दी बिखर गया था। वहीँ बात करे टीम इंडिया की तो इस हार में सबसे अच्छी बात ये रही कि मिडिल ऑर्डर से रन आए और उस खिलाड़ी ने छक्कों की बारिश की, जिससे हमेशा उम्मीद की जाती है। दरअसल इस खिलाड़ी ने छक्कों की बारिश करके ये साबित कर दिया कि टी20 विश्व कप 2026 में जरूरत पड़ने पर अकेले के दम पर मैच का रुख पलट सकता है। आपको बता दें की यहां जिसकी बात हो रही है वो कोई और नहीं बल्कि शिवम दुबे हैं। जिन्होंने 7 छक्के ठोके और सबका दिल जीत लिया। जी हाँ इस मुकाबले में शिवम ने वो कर दिखाया, जिसकी उनसे हमेशा उम्मीद की जाती है। 216 रनों का पीछा करते हुए भारत ने 63 रनों पर अपने चार विकेट खो दिए थे। अभिषेक शर्मा 0, संजू सैमसन 24, कप्तान सूर्यकुमार यादव 8, हार्दिक पांड्या 2 रन बनाकर आउट हो गए थे। यहां से नंबर 6 पर शिवम बैटिंग करने उतरे। टीम मुश्किल में थी, लेकिन शिवम कुछ और ही सोचकर आए थे। और भले ही भारत को हार मिली लेकिन लास्ट मूवमेंट में शिवम ने मैच का रुख ही बदल दिया और सब के दिलों में अपने लिए जगह बना ली। जिसे लेकर सुनील गावस्कर ने शिवम दुबे को टी20 विश्व कप 2026 के लिए टीम इंडिया का सबसे घातक हथियार बताया है। उन्होंने कहा कि ‘यह तथ्य कि वह दो-चार ओवर गेंदबाजी भी कर सकते हैं, उन्हें बेहद कीमती खिलाड़ी बनाता है। और चूंकि वह इस बार पहले बल्लेबाजी के लिए आए, इसलिए अब वह खुद को सिर्फ फिनिशर के रूप में नहीं देखेंगे। उन्हें भरोसा होगा कि वह पारी को बना भी सकते हैं और दबाव में उसे खत्म भी कर सकते हैं।’
चौथे मैच में टीम इंडिया को मिली बड़ी हार, लेकिन इस क्रिकेटर ने ऑडिएंस के दिलों पर किया राज
