उज्जैन के तराना में शुक्रवार दोपहर फिर तनाव फैल गया। नमाज के बाद बस स्टैंड क्षेत्र में दो समुदाय आमने-सामने आए, मारपीट-पथराव हुआ और एक बस में आग लगा दी गई

Follow Us

उज्जैन | उज्जैन के तराना में शुक्रवार दोपहर एक बार फिर तनावपूर्ण हालात हो गए। गुरुवार रात भी यहां हालात बिगड़े थे। पुलिस बल तैनात है।

बस स्टैंड क्षेत्र मे मचा बवाल बस मे आग लगाई
शुक्रवार दोपहर को जब पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी यह समझ रहे थे कि पूरा मामला शांत हो गया है तभी तकिया मोहल्ला क्षेत्र बस स्टैंड में 50 से 60 लोगों ने जमकर बवाल मचाया। इस दौरान मारपीट और पथराव किए जाने की बात भी सामने आई है। आरोप है कि ये लोग धर्म विशेष के बताए जा रहे हैं। बताया जाता है कि क्षेत्र में दोनों समुदाय के लोग आमने-सामने हो गए थे जिसे तो पुलिस ने रोक दिया, लेकिन इसी बीच किसी व्यक्ति ने यहां खड़ी एक बस में आग लगा दी। बस में आग लगाए जाने की जानकारी जैसे ही लोगों तक पहुंची वैसे ही क्षेत्र में फिर स्थिति बिगड़ गई।

एसपी भी पहुंचे तराना
तराना क्षेत्र में गुरुवार रात से मचे इस बवाल को अब तक एसडीओपी भविष्य भास्कर, एसडीएम बृजेश सक्सेना, तराना थाना प्रभारी रामनारायण भदोरिया संभाल रहे थे, लेकिन दोपहर को फिर जब बवाल मचा तो एसपी प्रदीप शर्मा तुरंत तराना पहुंच गए और उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। एसपी शर्मा इस दौरान उस क्षेत्र में भी पहुंचे जहां पर बस को जलाया गया था। एसपी अभी तराना में ही हैं और पूरे मामले पर अपनी निगाह गढ़ाए हुए हैं।