दिल्ली| सरकार के आबकारी विभाग (Excise Department) ने आने वाले त्योहारों और राष्ट्रीय पर्वों को देखते हुए 26 जनवरी से 31 मार्च 2026 के बीच कुल 5 दिनों को ‘ड्राई डे’ घोषित किया है. इन दिनों पूरी राजधानी में शराब की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. आबकारी विभाग द्वारा जारी आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, यह निर्णय शहर में कानून-व्यवस्था बनाए रखने, धार्मिक भावनाओं का सम्मान करने और राष्ट्रीय पर्वों की गरिमा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. ड्राई डे के दौरान दिल्ली की सभी शराब की दुकानें और वेंडर्स पूरी तरह बंद रहेंगे.
दिल्ली में जाम छलकने पर ब्रेक लगने वाला है. 26 जनवरी से 31 मार्च के बीच 5 बड़े ड्राई-डे घोषित हुए हैं, जब राजधानी के सभी ठेके पूरी तरह बंद रहेंगे. त्योहारों और सुरक्षा के नाम पर लिए गए इस फैसले ने शौकीनों की चिंता बढ़ा दी है. आखिर कौन सी हैं वो तारीखें? पूरी लिस्ट जरूर देख लें.
प्रशासन ने सख्त चेतावनी दी है कि यदि कोई दुकान या वेंडर चोरी-छिपे शराब बेचता पाया गया, तो उसका लाइसेंस रद्द किया जा सकता है और भारी जुर्माना भी लगाया जा सकता है. पुलिस और आबकारी विभाग की टीमें इन विशेष दिनों पर शहर भर में निगरानी रखेंगी. अगर आप राजधानी दिल्ली में रहते हैं और शराब के शौकीन हैं, तो यह खबर आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है.
प्रशासन ने आदेश में स्पष्ट किया गया है कि ड्राई डे के दौरान होटलों को आंशिक राहत दी गई है. एल-15 (L-15) लाइसेंस प्राप्त होटल अपने यहां रुके हुए विदेशी पर्यटकों और मेहमानों को उनके कमरों में शराब परोस सकेंगे. हालांकि, होटल के बार या रेस्टोरेंट में बाहर से आने वाले ग्राहकों को शराब सर्व करने या बेचने की अनुमति बिल्कुल नहीं होगी.
